Home Bihar Bihar Weather Update : इन जिलों के लिए जारी हुए हीट वेव...

Bihar Weather Update : इन जिलों के लिए जारी हुए हीट वेव के अलर्ट, यहां होगी बारिश

तूफान के थमते ही बिहार गर्मी का प्रहार शुरू हो चूका है। लगातार बिहार के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही है। बिहार में पछुआ के प्रवाह और प्रचंड ताप से दक्षिण बिहार में लगातार दूसरे दिन भी भारी गर्मी रही। दक्षिण-मध्य बिहार और दक्षिण-पश्चिमी बिहार के 8 जिले ज्यादा प्रभावित रहे।

बता दें, बक्सर और औरंगाबाद में सोमवार, 16 मई को हीट वेव की स्थिति देखी गयी। जबकि गया, रोहतास, नवादा, नालंदा और जमुई में लगभग लू जैसे ही हालात रही। मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा और गया में मंगलवार को हीट वेव की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

राज्य में सबसे अधिक गर्म बक्सर रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया। यहां तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी रही। औरंगाबाद का तापमान 1.6 डिग्री घटकर 45.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रोहतास में 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ 44.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जहां बिहार के एक तरफ हीट वेव का अलर्ट जारी हुआ है वहीं राज्य के दूसरी ओर यानि उत्तर बिहार में पारा सामान्य है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक आंधी-पानी की स्थिति रहने की संभावना है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version