देश में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए बिहार के एक मुस्लिम परिवार ने दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये की जमीन दान में दी है। यह मंदिर “विराट रामायण मंदिर” (Virat Ramayan Mandir) है जिसका निर्माण बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कैथवालिया क्षेत्र में हो रहा है। इस बात की जानकारी पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट (Mahavir Mandir Trust) के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने दी।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, यह जमीन इश्तियाक अहमद खान (Ishtiyaq Ahmad Khan) ने दान की है, जो गुवाहाटी में रहने वाले पूर्वी चंपारण के एक व्यापारी हैं। खान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस मंदिर को 23 कट्ठा भूमि दान की है। इश्तियाक अहमद ने कहा, “अधिकांश भूमि (गांव में) हमारे परिवार के स्वामित्व में है। मुझे लगता है कि मंदिर निर्माण के लिए कुछ करना मेरी जिम्मेदारी है। यह हमारे परिवार की परंपरा है।”

महावीर मंदिर ट्रस्ट को अब तक इस मंदिर के निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन मिली है। इस ट्रस्ट को जल्द ही क्षेत्र में 25 एकड़ और जमीन भी मिल जाएगी। विराट रामायण मंदिर, कंबोडिया में विश्व प्रसिद्ध 12 वीं शताब्दी के अंकोरवाट परिसर से भी ऊंचा है। पूर्वी चंपारण के परिसर में ऊंचे शिखरों वाले 18 मंदिर होंगे और इसके शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। ‘विराट रामायण मंदिर’ का संरचनात्मक डिजाइन ऐसा होगा कि यह 250 से अधिक वर्षों तक टिकाऊ रहेगा।