Home Bihar हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बिहार के बेटे ने बजाया डंका, बने छात्र संघ...

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बिहार के बेटे ने बजाया डंका, बने छात्र संघ के पहले भारतीय अध्यक्ष

कहा जाता है एक बिहारी सबपर भारी और ये कथन पूरी तरह सच है क्योंकि बिहार के बेटे ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पटना का रहने वाले शरद विवेक सागर (Sharad Vivek Sagar) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (Student Union) के अध्यक्ष (President) बनने वाले पहले भारतीय हैं।

शरद ने 2021 में इस प्रतिष्ठित पद के लिए चुने जाने के बाद से एक पुरानी तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन लिखा, “हाई स्कूल में हेड बॉय से लेकर हार्वर्ड में प्रेसिडेंट तक। मैंने इस यात्रा की कल्पना नहीं की थी। इस दिन, मैं हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में छात्र सरकार का अध्यक्ष चुने जाने वाला पहला भारतीय बना।”

सागर एक सामाजिक उद्यमी, विचारक, वक्ता और व्यापक रूप से अनुसरण किए जाने वाले युवा आइकन हैं। उन्हें लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में कई अवसरों पर एक एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने फोर्ब्स की 30 अंडर 30 की सूची से लेकर क्वीन्स यंग लीडर्स की सूची में पुरस्कारों की एक लंबी सूची हासिल की है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version