Home Bihar Bihar Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिन नहीं...

Bihar Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिन नहीं सताएगी गर्मी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मई महीने में राहत मिल रही है। अप्रैल और मार्च में भीषण गर्मी की मार झेलने के बाद मौसम ने करवट बदली है और तेज हवाओं के साथ राज्य भर के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्यभर में मई में अधिकतम तापमान सामान्य व इसके आसपास रहने के आसार हैं। और मई के शुरू से ही यह स्थिति दिखने भी लगी है।

बता दें, दीर्घकालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यह बताया गया है कि अगले कुछ दिनों में राज्य के अधिकतर भाग में एक खास अंतराल पर बादल छाते रहेंगे और बारिश की गतिविधियां भी दिखती रहेगी। मई में राज्यभर में आंधी-पानी की स्थिति बनने से तापमान नियंत्रित रहेगा। पूरे महीने के दौरान राज्य के अधिकतर भाग में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

राज्य के 15 से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है। गुरुवार को नौ जिलों में बारिश के आसार हैं। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है उनमें प. चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, औरंगाबाद, गया, नवादा व रोहतास हैं। उत्तर बिहार के चंपारण क्षेत्र व शिवहर, मधुबनी सीतामढ़ी में 8 अप्रैल तक आंधी, पानी व आकाशीय बिजली का अलर्ट है।

तापमान बढ़ने की स्थिति में वातावरण में नमी होने की वजह से मेघ गर्जन के साथ बारिश, आकाशीय बिजली और कुछ जगहों पर तेज आंधी की स्थिति बढ़ेगी। कुछ जगहों पर आंधी की रफ्तार तापमान की अधिकता होने पर 60 से 70 किमी प्रतिघंटे तक भी रह सकती है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा, न्यूमेरिकल मॉडल यह बता रहे हैं कि पूरे मई महीने में राज्य में अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा। पुरवा हवा प्रभावी रहेगी और अप्रैल महीने की तरह हीट वेव की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version