Home crime CM हाउस में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था गोलमाल, ऐसे...

CM हाउस में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था गोलमाल, ऐसे खुली पोल

पटना में एक बड़े जाल साज का खुलासा हुआ है। यह जालसाज मुख्यमंत्री आवास में लोगों को नौकरी दिलवाने की बात कहता था। सीएम हाउस में विडियोग्राफर की नौकरी दिलाने के नाम पर यह जालसाज ठगी किया करता था। पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने नेहरू नगर के आरडी टावर A-15 के पास से अनिल कुमार सिंह नामक इस जालसाज को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जब आरोपित के घर की तलाशी ली तो हैरान कर देने वाली कई सारी चीजें सामने आई। आरोपित के पास से सीएम हाउस, डीजीपी, आईजीआईएमएस की 2-2 मुहर बरामद की गई। और तो और दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के नाम का भी एक मुहर इसके पास से पुलिस ने बरामद किया। डिप्टी सीएम के नाम का विधान सभा सदस्य 227 धमाल गंज गया लिखा है। एक लेटर पैड भी बरामद किया गया।

अनिल द्वारा ठगे गए एक युवक ने बताया कि 1 साल पहले उसकी मुलाकात अनिल से हुई थी। उसने सीएम हाउस में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख नकद और एक लैपटॉप उपहार के तौर पर लिया। लेकिन, जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित को शक हुआ और उससे अपने पैसे मांगने लगा। लेकिन, अनिल ने अपना मोबाइल इसके बाद से बंद कर लिया। आखिरकार जब उसकी मुलाकात अनिल सिंह से हुई तब दोनों आपस में उलझ पड़े। हंगामा देख मौके पर पुलिस पहुंची और जब पूछताछ शुरू की। तब सारी सच्चाई खुलकर सामने आ गई।

Exit mobile version