Home Bihar महंगी हुई सीएनजी, पटना में इस साल 30 रुपये तक बढ़े दाम

महंगी हुई सीएनजी, पटना में इस साल 30 रुपये तक बढ़े दाम

राजधानी पटना में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानि CNG महंगी हो गई है। गैस कंपनियों ने पटना में सीएनजी की कीमत में 3.5 रुपय से भी अधिक का इजाफा किया है। जिसके बाद राजधानी पटन में CNG के दामों में 4.32 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गयी है। इस इजाफे के बाद राजधानी में CNG की नई कीमत 93.10 रुपये प्रति किलोग्राम पहुँच गयी है।

आपको बता दें कि पहले राजधानी पटना में 88.78 रुपये प्रति किलोग्राम CNG मिलती थी। लेकिन अब यहीं दाम बदल कर 93 रुपय से भी अधिक हो गए हैं। बता दें कि ये इस बढ़ोतरी का कारण रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को माना जा रहा है। बीते दो महीने में सीएनजी के दाम 8.64 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ चुके हैं।

7 जून, 2022 को पटना में सीएनजी की कीमत 84.46 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इसके बाद फिर 16 जुलाई को भी इसके दाम में बढ़ोतरी की गयी। जिसके बाद सीएनजी के दाम 88.78 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गए थे। जनवरी 2022 से अगस्त 2022 के बीच पटना में सीएनजी की कीमतों में लगभग 30 रुपये का इजाफा हो चुका है। और पूरे पटना में 13 हजार से ज्यादा ऑटो-रिक्शा सीएनजी से चलते हैं।

गेल के पटना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग के कारण पैदा हुए संकट से सीएनजी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बता दें कि गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से सीएनजी गाड़ियों की परिचालन लागत बढ़ गई है। जिसका सीधा असर सार्वजनिक परिवहन पर पड़ रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version