Home Others State जमशेदपुर में टाटा स्टील के कोक प्लांट में जबरदस्त विस्फोट से लगी...

जमशेदपुर में टाटा स्टील के कोक प्लांट में जबरदस्त विस्फोट से लगी आग, CM ने किया ट्वीट

झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में टाटा स्टील के कोक प्लांट (Tata Steel Plant) में आज एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। कोक प्लांट के बैट्री नंबर पांच, छह और सात के बीच जोरदार धमाके के बाद आग लग गई जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि घटना सुबह लगभग साढ़े 10 बजे की है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में गैस कटिंग और वेल्डिंग के दौरान गैस लीक होने से ये हादसा हुआ। घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट किया है।

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट में लिखा कि जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन के अधिकारी टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाही में जुटे हुए हैं।

मामले में टाटा स्टील की ओर से भी बयान जारी किया गया है। इसके मुताबिक, कोक प्लांट की बैटरी में विस्फोट हुआ था। फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। 2 संविदा कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं हैं और एक कर्मचारी ने सीने में दर्द की शिकायत की है, उनकी हालत स्थिर है।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version