दो सालों के बाद बिहार में फिर से दावत-ए-सियासत यानि सियासत वाली इफ्तार पार्टी शुरू हो गई है। सियासी पार्टियां इफ्तार पार्टी रख रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज इफ्तार की पार्टी देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज इफ्तार की पार्टी होनी है। इफ्तार की पार्टी को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस इफ्तार की पार्टी में पक्ष विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
पिछले दिनों अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी अपने सरकारी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में नेताओं ने शिरकत की थी। अब मुख्यमंत्री आवास में एक बार फिर से इफ्तार पार्टी का दौर शुरू होने जा रहा है। इस इफतार पार्टी में बिहार सरकार के कई मंत्री और आला अधिकारी भी आमंत्रित किये गए हैं। कोरोना के समय को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल सीएम आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं। इस बार भी राज्यपाल से लेकर प्रमुख हस्ती तक मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी में शामिल लेने वाले हैं। इफ्तार पार्टी में बिहार एनडीए के सभी प्रमुख नेता के भाग लेने की संभावना है।
बिहार में इफ्तार की सियासत काफी दिनों से होती रही है। इस पार्टी के बहाने अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को दावत देना और उन्हें रिझाने की पूरी कवायत की जाती है। भले बीजेपी नेताओं का हिंदूवादी चेहरा होता है लेकिन, सुशील मोदी से लेकर शाहनवाज हुसैन तक इफ्तार की दावत देते रहे हैं।