Home Bihar विधान परिषद् में RJD एमएलसी ने पूछा, गांजा पीने की इजाजत है...

विधान परिषद् में RJD एमएलसी ने पूछा, गांजा पीने की इजाजत है या नहीं

बिहार विधान परिषद की कार्रवाई के दौरान माहौल का रंग ही अलग होता है। कभी किसी बात पर उठा पठक होता है, तो कभी हास परिहास भी होता है। इसी बीच राजद (RJD) विधान पार्षद डा. सुनील कुमार सिंह ने शराबबंदी के मुद्दे पर तंज कसा। उन्होंने सदन में सवाल उठाते हुए पूछा – क्‍या बिहार में केवल शराब पीने पर रोक है, गांजा, अफीम, भांग, ड्रग्‍स आदि की छूट है। केवल शराब के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

राजद विधान पार्षद ने कहा कि वे विधान परिषद से बिस्‍कोमान तक भी जाते हैं तो बिजली के हर पोल पर मद्यपान के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया है। ऐसे में जानना चाहते हैं कि गांजा पीया जा सकता है कि नहीं, अफीम खाया जा सकता है कि नहीं, भांग और ड्रग्‍स का सेवन किया जा सकता है कि नहीं। तो फिर सरकार इन सबके लिए कोई प्रचार-प्रसार क्‍यों नहीं कर रही है।

इसपर सभापति ने कहा क‍ि बात नशामुक्ति की है। नशामुक्ति में सबकुछ आता है। उसके बाद उनके सवाल पर चुटकी लेते हुए सभापति महोदय ने उनसे पुछ ही लिया, कि आप गांजा पीना चाहते हैं। इसपर विधान पार्षद ने कहा, वही तो जानना चाहते हैं। केवल शराब के बारे में जागरूकता की बात की जाती है। इन नशीले पदार्थों के बारे में क्‍यों नहीं बात की जाती।

https://www.chaukasbharat.com/international/defexpo-2022-asias-biggest-defense-expo-2022-canceled/

Exit mobile version