Home Bihar Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में बारिश के साथ ओले...

Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी

बिहार में 4-5 दिनों से कनकनी बढ़ी हुई है और प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे घोषित हो चूका है। प्रदेश के लोग ठण्ड का सितम झेल रहे है। इसी के साथ अब बिहार वासियों को ठण्ड और बारिश दोनों का साथ में सितम झेलना पद सकता है। शनिवार, 22 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग की ओर से प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल एवं दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय आदि भाग में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है। और साथ ही रविवार को भी राज्‍य के कई हिस्‍सों में मौसम और खराब रहेगा।

पिछले 24 घंटे में पटना, वाल्मीकिनगर, दरभंगा, डेहरी और सहरसा में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 22 जनवरी, शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 23 जनवरी को उत्तर बिहार में गरज के साथ आंशिक बारिश की स्थिति बन सकती है। लेकिन उत्तर बिहार में ओले गिरने के आसार नहीं जताए गए हैं। 23 जनवरी को भी पटना सहित दक्षिण बिहार में मेघ गर्जन की स्थिति बनी रहेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version