पूरे सोच विचार और योजना के साथ आए चिराग पासवान अपने आशीर्वाद यात्रा के प्रदर्शन कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कभी अपने चाचा पशुपति पारस पर कोई बयान देते दिख रहे तो कभी मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर। शायद यह उनकी रणनीति ही है जो कहीं न कहीं उनके काम आते भी दिख रही। रविवार को पटना स्थित श्री कृष्णापुरी आवास पर नए सदस्यों कि सदस्यता समारोह सम्पन करते दिखे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान। जदयू सहित और भी कई पार्टी के पुराने व नामी मंत्रियों ने थामा नए पार्टी का हाथ। चिराग से मिल सभी ने किए लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण। प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट की माने तो सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं में सबसे प्रमुख थे जदयू के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा और उनके साथ उनके कई और साथी जैसे प्रवाल शर्मा और अमन कुमार भी शामिल थे। कुछ चेहरे राजनीती से दिखे तो वहीँ कुछ पटना उच्च न्यायालय से, एक एक कर सभी ने थमा चिराग का हाथ।
चिराग ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर की कुछ तस्वीरें साँझा जिसमे देखने को मिले सदस्यता ग्रहण करते कई सारे नए चेहरे। चिराग ने एक के बाद एक ट्वीट कर सभी नए सदस्यों को स्वागत के पेश में माला पहनाते हुए तस्वीर डाली। इनमे सबसे पहली पिक्चर थी जेडीयू बिहार के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सह राजनीतिक सलाहकार नवल शर्मा की, उनके साथ जदयू के एक और प्रमुख मंत्री जो बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के कार्य प्रभारी थे; दीपक कुमार सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह में भी चिराग का हाथ थाम लिया है। दोनो ने अपने साथियों के साथ जेडीयू को छोड़ लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । वही दूसरे ट्वीट में दिखी तस्वीर भारतीय सबलोक पार्टी बिहार के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र मांझी कि, उन्होंने भी अपने साथियों के साथ पूर्व पार्टी को छोड़ लोक जनशक्ति पार्टी में जा मिले है। इतना ही नहीं बल्कि पटना हाई कोर्ट के वकील अतुल कुमार जी ने भी अपने साथियों के साथ नए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। और इसी के साथ कई और चेहरे भी सदस्यता ग्रहण करते हुए नज़र आए।
चिराग ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत कर बधाई दी और साथ ही मीडिया से भी बात भी किए। इतने नए सदस्यों को पार्टी में शामिल कर चिराग ने बेशक नितीश कुमार को चौका दिया होगा, चूँकि इनमे अधिकतम जदयू के ही पूर्व मंत्री है। अब बस इंतज़ार है मुख्यमंत्री जी के प्रतिक्रिया कि, यह देखना दिलचस्प होगा की चिराग के सीधे वार पर क्या बयान देते है नितीश कुमार।