Home Politics तेजस्वी यादव की अगुवाई में महंगाई के खिलाफ टमटम-तांगा लेकर सड़क पर...

तेजस्वी यादव की अगुवाई में महंगाई के खिलाफ टमटम-तांगा लेकर सड़क पर उतरे RJD कार्यकर्ता।

RJD RAILEY

पटना में महंगाई और पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर आज टमटम-तांगा से RJD के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की आज से पार्लियामेंट का मानसून सत्र सुरु हुआ है और RJD पार्लियामेंट में भी इसका विरोध करेगी। उन्होंने ये भी कहा की सरकार महंगाई को रोकने के लिए खुश नहीं कर रही है और इससे आम जनता परेशान है और उनपर बोझ बढ़ता जा रहा है।

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओ के साथ वो टमटम-तांगा से सड़क पर उतर कर सरकार की नीतियों का पुरे ज़ोर शोर से विरोध कर रहे हैं। उनका कहना था की आम जनता सड़क से सदन तक इसका विरोध कर रही है फिर भी सरकार इसकी ओर अपना धयान नहीं दे रही है। पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ने से सभी आम चीज़ो का दाम बढ़ गया है जिसके कारन आम जनता पर बोझ बढ़ गया है और जनता बुरी तरह त्रस्त हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा की मुख्यमंत्री जी का दरबार पूरी तरह से नौटंकी है ,और दिखावा है। उनके अनुसार मुख्यमंत्री का दरबार आम जनता के लिए 24 घंटे खुला होना चाहिये।

जनता दरबार पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की अब लोग अपनी परेशानी बताने के लिए रजिस्ट्रेशन कराएँगे फिर उसके बाद इंतज़ार करेंगे तब जा कर वो अपनी परेशानी जनता को बता पाएंगे। ये सरासर अनुचित है। बेतिया के शराबकांड ऊपर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा की ये कैसी शराब बंदी है जहाँ लोगों को आसानी से शराब मिल जा रही है और वो उसको पीकर लोग मर रहे हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की अब तो हालत इतनी बुरी हो गई है की अब तो सत्ता पक्ष के लोग भी खुलेआम शराब पिते नज़र आ रहे हैं।

महंगाई के खिलाफ राजद का सोमवार को पूरे बिहार में प्रदर्शन है. बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा. है पटना में आरजेडी कार्यालय से मार्च निकलेगा जिसमें खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. पटना में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं.

Exit mobile version