Home Others State पत्रकारों को मिलेगी स्वास्थ्य बीमा, त्रिपुरा सरकार का बड़ा ऐलान

पत्रकारों को मिलेगी स्वास्थ्य बीमा, त्रिपुरा सरकार का बड़ा ऐलान

त्रिपुरा (Tripura) सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा कवर की पेशकश को मंजूरी देते हुए सालाना तीन लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्रिंट, वेब और इलेक्ट्रानिक मीडिया संगठनों से जुड़े मान्यता प्राप्त पत्रकारों कवर दिया जाएगा। यह स्वास्थ्य बीमा 80:20 के आधार पर होगा। 80 प्रतिशत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और शेष 20 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा।

त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुआ लिखा, “त्रिपुरा में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को और मजबूत करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत पत्रकारों को स्वास्थ्य सेवा के लिए सालाना अधिकतम 3 लाख रुपये का लाभ मिलेगा।”

इस प्रस्तावित योजना के मुताबिक 21 से 65 वर्ष की आयु का एक मान्यता प्राप्त पत्रकार इस योजना में शामिल होने के लिए पात्र है, जिसे त्रिपुरा पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना-2022 (Tripura Journalists’ Health Insurance Scheme – 2022) नाम दिया गया है। राज्य में वर्तमान में 177 मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं और 250 से अधिक ने मान्यता कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version