Home Bihar लश्कर-ए-मुस्तफा संगठन ने आतंकी गतिविधियों के लिए बिहार से खरीदे हथियार

लश्कर-ए-मुस्तफा संगठन ने आतंकी गतिविधियों के लिए बिहार से खरीदे हथियार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में एक फ्रंट-रनिंग आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा (LeM) के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में कहा गया है की प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के इशारे पर काम करने वाला आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा (LeM) ने पिछले साल की शुरुआत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पंजाब और हरियाणा के रास्ते बिहार से जम्मू और कश्मीर में हथियार खरीदे और पहुँचाए।

यह चार्जशीट LeM आपराधिक साजिश के मामले में दायर की गई थी। LeM का मकसद विशेष रूप से जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना था। चार आरोप-पत्रित आतंकवादियों – मोहम्मद अरमान अली, मोहम्मद एहसानुल्लाह, इमरान अहमद हाजम और इरफान अहमद डार ने साजिश रची, इन हथियारों को खरीदा और बिहार से जम्मू और कश्मीर ले गए।

जानकारी के अनुसार, अली और एहसानुल्लाह बिहार के सारण जिले के हैं जबकि हाजम और डार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के निवासी हैं। जांच से पता चला कि इन चार आरोपियों ने LeM आतंकवादी समूह के लिए साजिश रची, खरीद की और पंजाब और हरियाणा के रास्ते बिहार से जम्मू-कश्मीर तक हथियार पहुंचाए।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version