Home crime बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी , नशे...

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी , नशे में टल्ली GM गिरफ्तार।

ARRESTED

पटना के पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात एक हाईप्रोफाइल शरब पार्टी में छापेमारी कर दी। पाटलिपुत्र थानेदार एसके शाही के मुताबिक इस छापेमारी में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के जनरल मैनेजर नीरज सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक ग्लास बरामद की गयी जिसमें लगभग 100 एमएल शराब मिला।

दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पाटलिपुत्र थानांतर्गत अल्पना मार्केट के समीप मानव इनक्लेव के फ्लैट नंबर 404 में स्थित गेस्ट हाउस में शराब पार्टी चल रही है। इस खबर के बाद पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी की तो वहां नीरज सिंह फर्श पर बैठे मिले। फ्लैट में उनके अलावा कई और लोग मौजूद थे।

पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची। ब्रेथ एनालाइजर से हुई जांच के दौरान नीरज शराब के नशे में मिले। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन पर केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version