पटना के आदर्श केंद्रीय कारागार बेउर में भी नवरात्रि की धूम मची हुई है. जेल में बंद 145 कैदियों ने भी इसबार माता का नवरात्रा व्रत रखा है. इसमें महिला और पुरूष दोनों कैदी शामिल हैं. वहीं जेल प्रशासन ने इन व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम भी किये हैं.
राजधानी पटना के बेउर स्थित आदर्श केंद्रीय कारा के अंदर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. जेल के अंदर सजा काट रहे 145 कैदी इसबार नवरात्र कर रहे हैं. माता की उपासना में लगे इन व्रतियों में 12 पुरुष और 33 महिला बंदी शामिल हैं. सभी व्रतियों ने माता के पहले स्वरूप का आज पूजा किया. इस दौरान जेल के अंदर शंख, घंटे, मंत्र और आरती की गूंज बाहर तक सुनाई दे रही थी.
जेल के अंदर कैदियों ने व्रत रखा है तो जेल प्रशासन ने भी उनका खास ख्याल रखना उचित समझा. जेल प्रशासन ऐसे व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम किये हुए है. काराधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन अपने स्तर से सामान्य कैदियों से अलग इनके लिए फलाहार की व्यवस्था कराई गई.
बताया गया कि इनमें से कई बंदी पूरे नौ दिनों का उपवास रखेंगे, जिनके लिए यह व्यवस्था रहेगी. जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों की आस्था का पूरा सम्मान किया जा रहा है. जेल प्रशासन ने पूजा-पाठ, आरती और हवन तक की विशेष व्यवस्था की है.