Home Others State मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से कई लोगों की मौत, पीएम...

मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से कई लोगों की मौत, पीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

मिजोरम (Mizoram) के हनथियाल (Hnahthial) जिले के मौदढ़ (Maudarh) गांव में पत्थर की खदान (Stone Quarry) ढह गई। यह खदान धंसने से एक दर्जन मजदूर फंस गए हैं। अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं और एक व्यक्ति अभी भी लापता है। पोस्टमार्टम के बाद शवों की पहचान की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में पत्थर खदान धंसने से हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने मिजोरम में दुखद पत्थर खदान ढहने के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया। PMNRF की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनथियाल जिले के मौदढ़ में निजी कंपनी के कर्मचारी अपने लंच ब्रेक से लौटे ही थे कि पत्थर की खदान धंस गई। श्रमिकों, पांच हिताची उत्खननकर्ताओं और अन्य ड्रिलिंग मशीनों के साथ खदान के नीचे दब गए थे। इस घटना में दबे शेष व्यक्ति के शव को निकालने के लिए बीएसएफ, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version