Home Bihar हाई स्पीड इंटरनेट के लिए मल्टीक्राफ्ट ने शुरू की एक अनोखी पहल

हाई स्पीड इंटरनेट के लिए मल्टीक्राफ्ट ने शुरू की एक अनोखी पहल

OTT प्लेटफार्म यूजर, वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन जैसी हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत वाली सेवा को और भी सक्षम व सुदृढ़ बनाने के लिए मल्टीक्राफ्ट ने एक अनोखे पहल की शुरुआत की है। इसके तहत मल्टीक्राफ्ट देश में ऐसी पहेली इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, जो लोकल केबल ऑपरेटर के माध्यम से इंटरनेट सेवा बहाल कर रही है। इसकी जानकारी पटना में मल्टीक्राफ्ट के फाउंडर एंड सीईओ किरण पड़ते ने दी।

उन्होंने कहा कि आज देश में करीबन 87 करोड़ इंटरनेट यूजर है, जिनमें मात्र 3 करोड़ लोग वायर्ड ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करते है और बाकी 84 करोड़ यूजर मोबाइल पर इंटरनेट चलते है। मोबाइल डाटा प्रतिदिन 1 या 2 GB से ज्यादा नहीं मिलता और आज के OTT यूजर वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन को चाहिए अनलिमिटेड डाटा जो केवल वायर्ड इंटरनेट दे सकते है। उन्होंने बताया कि लगभग 25 लाख घरों में रहनेवाले इन 97 % इंटरनेट उपभोक्ताओं को कनेक्ट करने के लिए और उन्हें अच्छी सर्विसेज देने के लिए लोकल ऑपरेटर सबसे ज्यादा सक्षम है। लोकल केबल ऑपरेटर को अगर तकनिकी सहायता दी जाए, तो यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।

aft

किरण पड़ते जी ने बताया कि मल्टीक्राफ्ट एक पूरे भारत में इंटरनेट सेवा देने के लिए सक्षम क्लास A इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ISP है। यह लइसेंस मल्टीक्राफ्ट को डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन द्वारा दिया गया है। मल्टीक्राफ्ट ने हमेशा छोटे शहरों के लिए और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एडवांस्ड तकनीकी के साथ इकोनॉमिकल इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाली एक अग्रसर कंपनी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यह एक रोजगार का अच्छा अवसर है। किसी भी स्टार्टअप उद्यमी के लिए छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ रेगुलर इनकम कमाने के लिए यह एक बेहतर अवसर है।

उन्होंने कहा कि मल्टीक्राफ्ट बहुत ही काम दामो में इंटरनेट के साथ टेलीफोनी और ओटीटी टीवी सेवा भी प्रदान करता है। उससे मिले हुए रेवेन्यू से अधिकतम कमीशन अपने लोकल पार्ट्नरों के साथ शेयर करता है। मल्टीक्राफ्ट ख़ास ऐसे ग्रहकों की लिए लगभग मोबाइल इंटरनेट के दाम में 100 एमबीपीएस तेज इंटरनेट ले आया है, जो अब हर किसी के लिए बुनियादी ज़रूरत बन चूका है। इसके आलावा मल्टीक्राफ्ट ले कर आया है मोबाइल इंटरनेट डोंगल जो पूरे भारत में अपने साथ ले जाया सकता है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version