Home Bihar नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक आज है। ये बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बुलाई गई है। आपको बता दे कि लंबे अंतराल के बाद पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडे पर मुहर लगी थी। जिसमें वर्तमान और पूर्व विधायकों विधान पार्षदों के वेतन और अन्य सुविधाओं के बढ़ाने का भी फैसला लिया गया था।

नई नियुक्तियों के लिए पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई थी। साथ ही शीतकालीन सत्र बुलाने पर भी सरकार ने स्वीकृति दी थी। आज भी कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नौकरी देने को लेकर लगातार सरकार की तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है तो विभिन्न विभागों में नियुक्ति को लेकर सरकार इस कैबिनेट में भी फैसला ले सकती है।

कैबिनेट की बैठक की तैयारी को लेकर पहले ही संबंधित सभी विभाग को सूचना दी गई है। कैबिनेट की बैठक में नौकरियों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। इसके तहत राज्य में रोजगार के लिए 20 लाख विभिन्न पदों पर बहाली निकाली जाएगी। यह बिहार के युवाओं के लिए एक तोहफा है।

इसके तहत हर स्तर के छात्रों को मौका मिलेगा। इसके अलावा कई विभागों में पदों के सृजन को लेकर फैसला लिया गया है। इसके तहत छह हजार 300 अमीन के पद सृजन के साथ कई और पद सृजित किए जाएंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version