Home Others State अब झारखंड में क्यूआर कोड पर बिकेगी शराब, नई उत्पाद नीति लागू

अब झारखंड में क्यूआर कोड पर बिकेगी शराब, नई उत्पाद नीति लागू

शराब बिक्रि में टैक्स की चोरी पर पूरी तरीके से विराम लगाने के लिए झारखंड में आज से नई उत्पाद नीति लागू हो गई है। इसके तहत आज से क्यूआर कोड के बगैर शराब की बिक्री नहीं होगी। शराब की हर बोतल पर क्यूआर कोड लगा होगा। ताकि हर बोतल की बिक्री को ट्रैक किया जा सके।

झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से शराब बिक्री होगी। इसके लिए राज्य के सभी पर मंडलों में 1-1 गोदाम खोला जाएगा। फिलहाल 2 गोदाम भी खोले गए हैं और उसी के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में शराब की आपूर्ति की जाएगी।

झारखंड में आभी शराब की बिक्री से लगभग अट्ठारह सौ करोड़ राजस्व की प्राप्ति होती है। सरकार की योजना है कि राजस्व को 3000 करोड़ के स्तर पर पहुंचाया जाए। क्यूआर कोड पर शराब की बिक्री से न सिर्फ अवैध कारोबार पर रोक लगेगी बल्कि नकली शराब की बिक्री पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।

इधर भाजपा ने इसका यह कहते हुए विरोध किया है कि शराब बिक्री के बहाने चारों ओर लूट की योजना है। भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि खास कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ की कंपनी के साथ टेंडर में सेटिंग की गई है उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर अपने आशंका से अवगत कराया है।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version