बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2023 में होने वाली मेट्रिक की परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए तारिख फिर बढ़ा दी है। बीते सोमवार को पहले 22 सितम्बर तक तिथि बढ़ाई गई थी, अब इसे दुबारा बढ़ाते हुए 30 सितम्बर कर दिया गया है। बिहार बोर्ड द्वारा एक दफा फिर तिथि बढ़ाने से छात्रों को एक बार रजिस्ट्रेशन कराने का मौका मिल गया है। 30 सितम्बर तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं। इस सापेक्ष में सोमवार को बोर्ड द्वारा एक बार फिर निर्देश जारी किया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल को फॉर्म डाउनलोड कर छात्रों के बीच वितरित करना होगा और फिर भरे हुए फॉर्म को इकठ्ठा कर छात्रों द्वारा प्रदान की गई जानकारी को स्कूलों के रिकॉर्ड से मिलाकर, बीएसईबी वेबसाइट पर जाकर जानकारी ऑनलाइन जमा करनी होगी।
अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के दौरान छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो बोर्ड ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। विभाग की ओर से जारी नंबर 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर कभी संपर्क किया जा सकता है। यदि छात्रों के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि मिलती है तो छात्र इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं। त्रुटि का संशोधन कर हस्ताक्षर के साथ प्रधानाचार्यों को जमा कर सकते हैं।