अगर आप भी देश के दूसरे किसी राज्य से घूम कर या किसी कारणवर्ष किसी दूसरे राज्य से दौरा करके आएं है। तो आपको सचेत होने कि ज़रूरत है, क्यूंकि आपके घर कभी भी स्वास्थय सेवक पहुँच सकते है। स्वास्थ्य विभाग अब नए सिरे से कोविड प्रबंधन की व्यवस्था में जुट गई है। और इस बात की सुचना खुद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दी है।
दरअसल राज्य में कोरोना की दूसरी लहर करीब-करीब ख़त्म हो गई है। मगर देश के अभी भी कुछ राज्य ऐसे है जहां कोरोना थमने की बजाय बढ़ते जा रही है। जिसमे सबसे ज़्यादा केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसे मद्देनज़र रखते हुए नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को कह दिया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले हर एक व्यक्ति की जांच की व्यवस्था की जाए। जिसमे न केवल राजधानी पटना में जांच कि व्यवस्था की जाएगी बल्कि राज्य के विभिन्न जिले, क्षेत्र व गांवो में भी इसकी खासी व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है।
स्वास्थय कर्मियों कि दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार के सभी जिलों-क्षेत्रों के जिलाधिकारियों व सिविल सर्जनों को कुछ नए निर्देश भेजे गए हैं। जिसके अंतर्गत कहा गया है कि केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आने वाले सभी लोगों पर विशेष नज़र रखनी है। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में इंट्री प्वाइंट पर कोविड जांच की व्यवस्था भी रखनी होगी। जिसके लिए ख़ास तौर से बस अड्डे व रेलवे स्टेशनो पर व्यवस्था करनी होगी। और तो और प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी स्वास्थ्य सेवकों एवं आशा कार्यकर्ताओं की मदद से घर-घर जांच सेवाएं पहुंचाई जाएगी।