Home Others State पिटबुल कांड के बाद अब यूपी में नहीं पाल सकेंगे ये 3...

पिटबुल कांड के बाद अब यूपी में नहीं पाल सकेंगे ये 3 डॉग, आदेश होगा जारी

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए पिटबुल कांड के बाद यूपी प्रशासन कुत्तों को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही है। पिटबुल कांड के बाद प्रशासन के एक्टिव होने के बाद सैकड़ों लोगों ने अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाया है। लेकिन अब यूपी प्रशासन की ओर से यूपी में तीन प्रजाति के कुत्तों को पालने पर रोक लगने वाली है।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग की ओर से सूबे में कुत्तों के 3 ब्रीड को बैन करने की कवायद की जा रही है। नगर विकास विभाग की ओर से पिटबुल, रॉटविलर तथा मास्टिफ को पालने पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। विशेष सचिव की अध्यक्षता में दो दौर की बैठक में सहमति के बाद मंजूरी के लिए अब फाइल नगर विकास मंत्री के पास भेजी जाएगी।

यूपी में कुत्ते काटने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ रही हैं। खासकर खतरनाक प्रजाति के पालतू कुत्तों से परिवार के लोग जहां खुद असुरक्षित रहते हैं, वहीं पड़ोसियों के लिए भी यह खतरा हैं। लखनऊ में पिछले महीने कैसरबाग के बंगाली टोला में एक पिटबुल ने अपने मालकिन को काटकर मार डाला था, उससे लोगों में काफी दहशत हो गयी।

बता दें कि उपि में नगर निगम इन तीनों प्रजाति के कुत्तों को पालने के लिए लाइसेंस जारी करता है। लेकिन प्रतिबंध लगने के बाद इनके लाइसेंस भी निरस्त हो जाएंगे। जिन लोगों ने इन तीनों प्रजाति के कुत्ते पाले हैं निगम उनसे कुत्ते जब्त कर लेगा। लखनऊ में 27 लोगों ने पिटवुल पालने का लाइसेंस ले रखा है, जबकि 178 लोगों के पास रॉटविलर कुत्ते है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version