Home Bihar PM Patna Visit : मोदी के पटना आने से पहले छावनी में...

PM Patna Visit : मोदी के पटना आने से पहले छावनी में तब्दील हुआ पटना एयरपोर्ट, देखें ट्रैफिक प्लान

प्रधानमंत्री के पटना आने को लेकर बिहार की राजधानी को मोदी के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। पीएम मोदी तक़रीबन 5:20 में पटना पहुंचेंगे। लेकिन पटना आगमन से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसी कर्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला शहर के जिन जिन रास्तों से होकर गुजरेगा उन रास्तों पर आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। और पीएम के एयरपोर्ट पहुँचने से पहले एयरपोर्ट परिसर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा पीएम के काफिले के रूट पर चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आ रहे हैं। मंगलवार शाम 4 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक आर ब्लॉक-हार्डिंग रोड समेत 10 मार्गों पर गाड़ियां नहीं चलेंगी।

इस दौरान आम वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ेगा। हालांकि, एंबुलेंस समेत अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को इसमें छूट दी गई है।

पीएम के पटना दौरे के के दौरान पटना की ट्रैफिक व्यवस्था

  • एयरपोर्ट के लिए डुमरा टीओपी से राइडिंग रोड होते हुए आम वाहन जा सकेंगे।
  • आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर और नीचे से हार्डिंग रोड की ओर गाड़ियां नहीं चलेंगी।
  • आर ब्लॉक आरओबी से वीरचंद पटेल पथ होकर आयकर गोलंबर से बेली रोड पश्चिम की ओर आम वाहन जा सकगें।
  • आर ब्लॉक के नीचे से अटल पथ की ओर आम वाहन जा सकेंगे।
  • भिखारी ठाकुर पुल से हार्डिंग रोड के बीच वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। आम वाहन चालक मीठापुर ओवब्रिज से गर्दनीबाग, मीठापुर सब्जीमंडी की ओर जा सकेंगे।
  • मैंगल्स रोड पर भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, इस रोड से आर ब्लॉक चौराहा जा सकेंगे।
  • मैंगल्स रोड में सप्तमूर्ति गोलंबर दारोगा राय स्मारक और दारोगा राय स्मारक से मैंगल्स रोड और ईको पार्क की ओर जा सकेंगे।
  • आईपीएस मेस मोड़ से राजेंद्र चौक तक का रास्ता बंद रहेगा।
  • माल रोड में 15 नंबर पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर 1 की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुल से हार्डिंग रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version