Home Bihar PM की सलाह, तेजस्वी निकाल रहे पसीना, कहा – हार या जीत...

PM की सलाह, तेजस्वी निकाल रहे पसीना, कहा – हार या जीत बस अपना सर्वश्रेष्ठ दो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 12 जुलाई को पटना आये थे। बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समाहरो में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में एनडीए के बड़े नेताओं के अलावा कई माननीय मौजूद रहे। इसमें सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी अध्यक्ष संजय जैसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सहित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। सब ने पीएम मोदी का एक-एक कर स्वागत किया। इसी बीच पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फिट रहने की सलाह भी दी थी। जिसे तेजस्वी अपने दिल से लगा बैठे हैं।

बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समाहरो के कार्यकम्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव को उनके बढ़ते वजन को लेकर टोका था। जिसके बाद उन्होंने इस सलाह को बड़ी गंभीरता से लिया है। जिसका आये दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज कल अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं। और खेल कूद के साथ वर्कआउट करते हुए ज्यादा देखे जा रहे हैं। हाल ही में तेजस्वी के क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल हुआ था। और कुछ ही दिन बाद उनके जीप खींचने और उसे धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

लेकिन अब एक बार फिर से तेजस्वी यादव का फिटनेस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्रिकेट और जीप के बाद तेजस्वी अब टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी के वायरल हो रहे नए वीडियो में उन्हें आप टेबल टेनिस खेलते देख सकते हैं। जिसे तेजस्वी ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है। इसमें वो टेबल टेनिस खेलते हुए अपना पसीना बहा रहे हैं।

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, “हार या जीत से मत डरो, बस खेल खेलो और अपना सर्वश्रेष्ठ दो। परिवर्तन, आत्मविश्वास, स्थिरता और एकाग्रता से अधिक प्रभावी कुछ भी नहीं है जब यह आपके प्रदर्शन की गणना करने की बात आती है।”

इस पोस्ट पर तेजस्वी के प्रशंसक उनसे उनकी पत्नी राजश्री के बारे में भी सवाल पूछते नजर आये। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है एक तरफ राज श्री भाभी है इसी लिए दूसरे का चेहरा नही दिखा।’ वहीँ दूसरे यूजर ने पूछा, ‘भाभीजी से टूर्नामेंट हो रहा है?’

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version