Home Bihar भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानों पर छापेमारी, पटना-दिल्ली में मिले दुकान और फ्लैट

भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानों पर छापेमारी, पटना-दिल्ली में मिले दुकान और फ्लैट

मंगलवार, 30 अगस्त को बिहार के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में राज्य विशेष सशस्त्र पुलिस के डीएसपी बिनोद कुमार राउत के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी पटना के अलावा बोधगया स्थित उनके आवास और कार्यालय में भी चली। निगरानी की टीम को तलाशी में चल-अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज हाथ लगे। जिस दौरान यह पता चला कि डीएसपी ने पटना में दुकान के अलावा दिल्ली के एक सोसाइटी में फ्लैट भी बुक करा रखा है।

इसके साथ ही टीम को निवेश से जुड़े अन्य कागजात, बड़ी संख्या में बैंक खाते और सोने के आभूषण और बिस्कुट भी बरामद हुआ है। मधुबनी के जयनगर के रहने वाले डीएसपी बिनोद कुमार राउत वर्तमान में बीएसएपी-3, बोधगया में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। जब वह झाझा के एसडीपीओ थे तभी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। और तभी से ही उनके खिलाफ जांच शुरू हुई थी। जांच के दौरान साक्ष्य मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो द्वारा उनपर 37,79, 964 रुपए आय से अधिक संपत्ति की FIR दर्ज की गई।

पटना और बोधगया स्थित बिनोद राउत के आवास और कार्यालय की मंगलवार को तलाशी ली गई। पटना के दिनकर गोलम्बर स्थित वार्ड नम्बर- 32 के ब्लॉक नम्बर-9 स्थित फ्लैट संख्या 91 के साथ राजाबाजार के अशोकपुरी मोहल्ले में होटलनुमा उनके जी प्लस थ्री मकान और बोधगया के सरकारी आवास व कार्यालय को टीम ने खंगाला । राजाबाजार स्थित जी मकान में बजरंग इंटप्राइजेज के नाम से दुकान भी हैं जिसमें इलेक्ट्रीकल सामान बेचे जाते हैं। वहां करीब 43 लाख रुपए के पंखा, मिक्सी, गीजर, कूलर, आदि सामान पाए गए।

निगरानी टीम के मुताबिक बिनोद कुमार राउत का परिवार दिनकर गोलम्बर के पास स्थित एमआईजी फ्लैट में रहता है। वहां तलाशी के दौरान राजेन्द्र नगर में दुकान और दिल्ली के वृंदावन सोसाइटी में फ्लैट बुकिंग के कागजात मिले। इसके अलावा 5 सोने के बिस्कुट समेत 8,62,000 रुपए के स्वर्णाभूषण, 40 हजार नकद, ज्वेलर्स शॉप से खरीदारी के संबंधित 10 लाख के बिल, 17 बैंक खाता, दो बैंक लॉकर, एलआईसी में निवेश के 4 बांड भी बरामद हुए हैं। बैंक लॉकरों को सील कर दिया गया है। जांच से जुड़े अफसरों ने लॉकर से संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज व अन्य कीमती सामान मिलने की उम्मीद जताई है।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/national/kashmir-becomes-new-investment-center-increased-participation-of-youth/

Exit mobile version