Home Bihar शराबबंदी वाले बिहार में जाम छलकाते पकड़ाया रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा

शराबबंदी वाले बिहार में जाम छलकाते पकड़ाया रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा

शराबबंदी वाले बिहार में जहां एक तरफ लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं। तो दूसरी तरफ राजधानी पटना में एक रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा शराब पार्टी करते पकड़ा गया है। साथ पांच अन्‍य लोगों को भी पकड़ा गया है। मौके से शराब की छह खाली और भरी बोतलें पुलिस ने बरामद की हैं।

आरोपितों में रिटायर पुलिस अधिकारी के बेटे संजय कुमार (यारपुर राजपुताना), ठेकेदार ननकू सिंह (यारपुर राजपुताना), न्यायिक कार्य से जुड़े कर्मी मुकेश (दरभंगा), मोहन ट्रेवेल्स बस के मैनेजर जयसवाल (यूपी) और राणा विनय सिंह (यारपुर राजपुताना) शामिल हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ये सारे लोग जाम छलकाते मिले। उसी जगह से पुलिस ने शराब की छह बोतलें भी बरामद की। जानकारी के अनुसार हर रविवार को ये लोग इसी जगह इकट्ठा होकर पार्टी करते थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी। बकौल थानेदार इस पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस ने सभी के ऊपर एफआईआर दर्ज कर ली है।

Join Telegram

Whatsapp Group

Exit mobile version