Home National PM मोदी के हमारे लिये गाय माता है वाले बयान पर RJD...

PM मोदी के हमारे लिये गाय माता है वाले बयान पर RJD ने दी चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अमूल के प्लांट समेत करोड़ों की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होने जनता को भी संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है लेकिन हमारे लिये गाय माता है।

अब PM मोदी की इस बयान पर बिहार की RJD पार्टी ने पलटवार किया है। आरजेडी ने चुनौती देते हुए कहा कि यही बात केरल, गोवा, सिक्किम या मणिपुर में बोलकर दिखाइये। आरजेडी ने कहा कि गोवा में तो बीफ आपके मैनिफेस्टो में होता है। कुत्ते पालने वाले गाय पालने वालों को इसकी महत्ता के बारे में ना समझायें।

इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में गाय रोजगार का बड़ा माध्यम रही हैं। लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों से डेयरी सेक्टर को जितना समर्थन मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिला। कहा कि हमारे यहां गाय की बात करना गोबर धन की बात करना है। परंतु कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं, जैसे कोई गुनाह कर रहे हैं।

Exit mobile version