Home National DRDO: स्वदेशी एरियल टारगेट ‘अभ्यास’ का हुआ सफल परीक्षण

DRDO: स्वदेशी एरियल टारगेट ‘अभ्यास’ का हुआ सफल परीक्षण

Defence Research and Development Organisation (DRDO) ने स्वदेशी रूप से विकसित हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) अभ्यास (Abhyas) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया। ये परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर तट पर हुआ। इसका यह सफल उड़ान परीक्षण ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR), चांदीपुर से किया गया।

पूरी उड़ान अवधि के दौरान सिस्टम के प्रदर्शन की पुष्टि विभिन्न रेंज के उपकरणों द्वारा कैप्चर किए गए डेटा से की गई है। लॉन्च के दौरान दो बूस्टर ने प्रारंभिक एक्सेलरेशन प्रदान किया और एक छोटे टर्बोजेट इंजन का उपयोग लंबे समय तक हाई सबसोनिक स्पीड को बनाए रखने के लिए किया गया। इस विमान को जमीन आधारित कंट्रोलर और स्वदेशी रूप से विकसित MEMS आधारित इनरशियल नेविगेशन सिस्टम के साथ-साथ फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर से नियंत्रित किया जाता है

Aeronautical Development Establishment (ADE), DRDO लैबोरेटरी ने अन्य लैबोरेट्रीज के साथ भारतीय सशस्त्र बलों के हवाई लक्ष्यों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इस HEAT को विकसित किया है। इसके साथ हीं बेंगलुरु स्थित इंडस्ट्री द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी डेटा लिंक को इस उड़ान के दौरान सफलतापूर्वक उड़ाया गया और परीक्षण किया गया।

https://www.chaukasbharat.com/education/upsc-cds-notification-indian-army-navy-and-airforce-recruitment-for-341-posts/

Exit mobile version