Home Education UPSC CDS I Notification: इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 341 पदों...

UPSC CDS I Notification: इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 341 पदों पर भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS)-I 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में कुल 341 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

पदों की संख्या

341 पद

पदों का विवरण

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून – 100 पद

इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला – 22 पद

एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद – 32 पद

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष) – 170 पद

शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला) – 17 पद

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 22 दिसंबर 2022

आवेदन की अंतिम तिथि – 11 जनवरी 2022

आयु सीमा

आईएमए – अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।

नेवल एकेडमी – अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।

इंडियन एयर फोर्स एकेडमी – अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1999 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो।

योग्यता

आईएमए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

नेवल एकेडमी – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

एयर फोर्स एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री। बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

विस्तृत जानकारी लिए ऑफिसयल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क

महिला/एससी/एसटी वर्ग को छोड़कर अन्य सभी वर्गों को 200 रुपये फीस देनी होगी। महिला/एससी/एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से या किसी भी एसबीआई ब्रांच से हो सकता है।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी लिए ऑफिसयल नोटिफिकेशन देखें।

आधिकारिक वेबसाइट

https://upsc.gov.in/whats-new

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-CDS-I-2022-Eng-221221.pdf

आवेदन लिंक

https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php

Exit mobile version