Home Bihar राजद की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक जारी, कई दिग्गज नेता पहुंचे, पूर्व...

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक जारी, कई दिग्गज नेता पहुंचे, पूर्व CM राबड़ी देवी नहीं हुईं शामिल

गुरुवार, 10 फरवरी को राजद (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई। पटना के मौर्या होटल में इसका आयोजन किया गया है। इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री और लालू के बड़े लाल हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव, राजसभा सदस्य मीसा भारती, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी,उदय नारायण चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, सुनील सिंह आदि कई वरिष्ठ नेता मौजूद है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी मौजूद नहीं हैं। और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नीरा यादव को कार्यकारिणी की बैठक में जाने से रोका दिया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी नहीं चुने जाएंगे

कार्यकारणी के बैठक में पहुंचे वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मीडिया कर्मियों ने पूछा कि क्या आप एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा रखते हैं? इस सवाल के जवाब में जगदानंद सिंह ने कहा कि उन्होंने तो कभी इसकी इच्छा प्रकट की हीं नहीं । यह पार्टी तय करती है और। उसकी पूरी प्रक्रिया होती है उसी प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष चुना जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पर उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी लालू प्रसाद यादव है और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। अक्टूबर में यह फाइनल हो जाएगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा।

आज की बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी भाषण देंगे

लालू प्रसाद यादव आज सबसे अंत में बोलेंगे। लालू प्रसाद अभी भी भाजपा की नीतियों के खिलाफ चलने वाले बड़े नेता हैं। बुधवार को उन्होंने भाजपाइयों की तुलना अंग्रेजों से की थी। वही आज लालू प्रसाद यादव क्या कहते हैं इसका इंतजार सभी को है।

कांग्रेस के प्रति राजद में काफी गुस्सा

राजद और कांग्रेस ने 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए अपना अपना रास्ता अलग कर लिया है। राजद इस बार लेफ्ट पार्टियों के साथ है लेकिन कांग्रेस के साथ नहीं। हालांकि पार्टी का कोई नेता कांग्रेस के खिलाफ तल्ख टिप्पणी नहीं कर रहा। केंद्र में राजद, कांग्रेस का साथ चाहती है पर 24 सीटों पर नहीं। विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने जिद करके 70 सीटें ली थीं और जीत पाई 19 पर। इसका गुस्सा राजद के अंदर अभी भी कायम है।

बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी का आज चयन भी होना है

राजद पार्टी गुरुवार की बैठक में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का चयन कर लेगा राष्ट्रीय परिषद और खुला अधिवेशन के लिए स्थान का चयन भी होगा। ज्यादा उम्मीद है खुला अधिवेशन पटना में ही हो। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण कि राजद वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अनुसार राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक स्थतियों पर प्रस्ताव लाएगी और इस पर चर्चा भी करेगी। सवा एक बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक को संबोधित करेंगे और उसके तुरंत बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद संबोधित करेंगे। अंत में शोक प्रस्ताव का कार्यक्रम रखा गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version