Home Bihar ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बिहार विधानसभा में हुआ हंगामा, टिकट फाड़े...

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बिहार विधानसभा में हुआ हंगामा, टिकट फाड़े गए

‘द कश्मीर फाइल्स’ को जहां दर्शकों का प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। तो वहीं इस फिल्म को लेकर राजनीति भी बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों इस फिल्म को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का भी बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। और आज बिहार विधानसभा में सीपीआई-एमएल के सदस्यों ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर जमकर हंगामा किया। साथ ही विपक्षी दल के विधायकों ने फिल्म के टिकट को फाड़ दिया और वेल में आकर हंगामा करने लगे।

विपक्षी दल के विधायकों के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले राजद विधायक ललित यादव ने कहा कि राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की तरफ से सभी पार्टी के विधायकों व विधान पार्षदों को आज पटना में ‘द कश्मीर फाइल्स’ दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ऐसा कर विधानसभा पर जबरदस्ती अपना और आरएसएस का एजेंडा थोप रही है। और हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे। इस फिल्म के जरिए बीजेपी दंगा फैलाना चाहती है। यह फिल्म आरजेडी और लेफ्ट के विधायक या विधान पार्षद देखने नहीं जाएंगे।

आपको बता दें कि, विधायकों ने हंगामे के बाद विधान सभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के द्वारा बार-बार सदस्यों को अपनी सीट पर जाने और फिल्म देखने के बाद ही उस पर टिप्पणी करने का अनुरोध किया, लेकिन विपक्षी दल ने हंगामा जारी रखा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version