Home Bihar सेल्फी की सनक पड़ी जिन्दगी पर भारी, सोन में डूबे दो किशोर

सेल्फी की सनक पड़ी जिन्दगी पर भारी, सोन में डूबे दो किशोर

कोईलवर रेल सह सड़क पुल के समीप सेल्फी के चक्कर में मंगलवार को दो किशोर डूब गये। इनमें एक का शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे की खोज जारी है। दोनों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतकों में सहार थाने के बगौती निवासी विमल कुमार का 16 वर्षीय पुत्र रौशन है, जो वर्तमान में आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो में परिवार के साथ रहता था। सोन नदी में डूबा दूसरा किशोर आरा के गोढ़ना रोड निवासी कवींद्र कुमार का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक था, जिसकी खोज जारी है।

रौशन के चाचा अरविंद ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह घर से कहकर निकला था कि अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने रमना मैदान जा रहा है। लेकिन चार साथियों के साथ कोईवलर चला गया। रौशन अपने दोस्त अंशु, चांद राज, अमित और अभिषेक के साथ आरा स्टेशन से 512 डाउन पैसेंजर पकड़कर कोईलवर आया।

कोईलवर नदी के किनारे लगे मेले व दिनेश्वर धाम मंदिर में दर्शन करने के बाद सभी नदी की ओर चले गए, जहां उन सबको नदी में नहाने की सूझी। सोन नदी में नहाने के लिए सभी बच्चे रेल सह सड़क पुल के नीचे पुल के बेस पर पहुंच गए। प्रशासन की ओर से पकड़े गये नावों पर सवार होकर फोटो शूट करते वे सभी खम्भा संख्या 23 व 24 के समीप पहुंच गए जहां तेज धार थी। बालू के अवैध खनन में जिला प्रशासन व खनन विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त कर नावों की डूबती तस्वीर को कैमरे में कैद करते सभी नहाने के लिए नदी में उतर गए।

नहाने के दौरान चार बच्चे बाहर निकल गये और स्नान कर रहे रौशन व अभिषेक का वीडियो शूट करने लगे। इसी क्रम में एक का पैर बालू से अलग होते ही तेज धार में चला गया। उसे बचाने के लिए उसके दूसरे साथी ने हाथ बढ़ाया, तब तक तेज धार ने उसे भी अपनी आगोश में ले लिया। दोनों किशोर तेज धार की चपेट में आकर नदी में डूब गये, जो बाहर नही निकल सके। दोनों को डूबते देख बाहर खड़े लोगों ने शोर मचाया। तब स्थानीय लोग वहां पहुंचे। पहले दो लड़कों को बचाया गया। फिर गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद रौशन का शव बरामद किया, जबकि अभिषेक का शव नहीं मिल सका। उसके शव की तलाश आज बुधवार को भी की जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version