commando women of bihar
commando women of bihar

महिलाओं को आगे बढ़ने और उन्हें अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए देश में कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। चाहे वह बेटियों को पढ़ाने के लिए हो या फिर उन्हें नौकरी दिलवाने के लिए, केंद्र के साथ ही साथ बिहार राज्य भी हमेशा खड़ा रहा है। इसी बिच महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए हमारे प्रदेश बिहार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जब बिहार पुलिस में महिला कमांडो की एक बड़ी फ़ौज बन कर तैयार हुई है।

जहां एक ओर देश के अन्य राज्यों में बेटियों पर अलग-अलग प्रकार से अत्याचार होने और पाबंदियां लगाने की खबर मिलती है। वहीं दुसरी ओर बिहार अपने राज्य की बेटियों को आतंकियों और नक्सलियों से लड़ने के लिए तैयार कर रहा है। आपको बता दें कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां बिहार पुलिस के स्पेशल आर्मड फाॅर्स में 92 महिला कमांडो को नियुक्त किया गया है। हाल ही में बिहार सैन्य पुलिस, बीएमपी (Bihar Military Police, BMP) से चयनित होकर यह सभी महिला पुलिस बल कमांडो की ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र गई थी। वहां से कमांडो की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी महिला वापस बिहार लौट आई है।

ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद से फिलहाल इन सभी महिला सिपाहियों की छुट्टी चल रही है। छुट्टी पूरी हो जाने के बाद से इन सभी महिला कमांडो को जल्द से जल्द बिहार के विभिन्न बटालियनों में तैनात किया जाएगा। जिसमे आतंकियों-नक्सलियों से मुकाबले के अलावा ज़रूरत पड़ने पर, विशेष तौर से वीवीआईपी (VVIP) सुरक्षा में भी तैनात किया जाएगा। इसके अलावा इन्हे स्पेशल टास्क फाॅर्स (एसटीएफ) और स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) में भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा।