Home Bihar पटना से पंजाब लौट रहे सिख श्रद्धालुओं पर हुए पथराव, 6 घायल

पटना से पंजाब लौट रहे सिख श्रद्धालुओं पर हुए पथराव, 6 घायल

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर तख्‍त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब से दर्शन कर लौट रहे सिख भक्तों पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। आरा-सासाराम उच्‍च पथ पर चरपोखरी के पास कुछ असामाजिक तत्‍वों ने चंदाउगाही को लेकर सिख श्रद्धालुओं के ट्रक पर पत्‍थरबाजी कर दी। इस हमले में 6 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इसमें घायल सभी श्रद्धालुओं का चरपोखरी पीएचसी में इलाज कराया गया।

बताया जा रहा है कि प्रकाश पर्व संपन्‍न होने के बाद सभी सिख संगत पटना से ट्रक पर सवार होकर पंजाब लौट रहे थे। इस ट्रक पर कुल 60 लोग सवार थें, जिसमें 40 पुरुष और 20 महिलाएं थीं। इसी दौरान कुछ युवकों ने ट्रक को रोका। युवकों ने ट्रक ड्राइवर तजिंदर सिंह से यज्ञ तथा मंदिर निर्माण के लिए चंदा की मांग की। इसी दौरान सिख श्रद्धालुओं की युवकों संग झड़प हो गई।

इस मामले में जब ट्रक ड्राइवर ने विरोध किया तो युवकों ने ट्रक ड्राईवर की पिटाई शुरू की। मामला बढ़ने पर जब ट्रक के अंदर से लोग निकलने लगे तो युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इस बीच छह लोग घायल हो गए और सभी घायल पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version