Home Others State इस कड़कती सर्द रातों में भी हक के लिए धरने पर बैठे...

इस कड़कती सर्द रातों में भी हक के लिए धरने पर बैठे छात्र

इस कड़कती सर्द रातों में भी सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठे रहे। उत्तर प्रदेश में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के गेट के सामने ये धरना हक के लड़ाई की है। शुक्रवार को पूरे दिन और रातभर सर्दी और बारिश में छात्र धरने पर बैठे रहे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा का आदेश फरवरी में जारी हुआ तथा परीक्षा 17 अक्टूबर को हुई। 15 नवंबर को रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 45257 अभ्यर्थी सहायक अध्यापक तथा 1722 प्रधानाध्यापक की परीक्षा में सफल हुए। इसके बाद आगे की प्रक्रिया रोक ली गई।

अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय तथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी में संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। SCERT एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ में बताया गया कि परीक्षाफल ही परीक्षा संस्था से प्राप्त नहीं हुआ है। गुरुवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी से संपर्क करने पर एक डिस्पैच नंबर बताते हुए उससे रिजल्ट भेजने की बात बताई गई।

लेकिन SCERT लखनऊ में डिस्पैच नंबर की जांच में वह झूठा साबित हुआ। शुक्रवार को फिर परीक्षा नियामक पहुंचे तो कोई अधिकारी नहीं मिला। इससे नाराज छात्र वहीं धरने पर बैठ गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होता, धरने से नहीं उठेंगे।

Exit mobile version