Home Bihar पब्जी का ऐसा चढ़ा शुमार की लड़की पहुंची पूर्णिया से छत्तीसगढ़

पब्जी का ऐसा चढ़ा शुमार की लड़की पहुंची पूर्णिया से छत्तीसगढ़

बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती पब्जी गेम खेलने के लिए घर से अचानक गायब हो गई थी। सदर थाना की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए लड़की को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल लड़की का 161 का बयान करवाने के बाद मेडिकल और न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया जायेगा।

इस मामले में पूर्णिया के सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि 26 मई को सदर थाना क्षेत्र के ही गुलाबबाग के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री के अचानक घर से गुम हो जाने की लिखित मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था। इसी क्रम में वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पुलिस की टीम को पता चला कि घर से गायब युवती रायपुर में है।

फिर एसपी के दिशा निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने लड़की को सकुशल रायपुर से बरामद किया। पुलिस की टीम के द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद लड़की ने अपने मन से ही घर से निकलने की बात बताई है। फिलहाल पुलिस की टीम के द्वारा अन्य बिन्दुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version