पश्चिमी चंपारण के बगहा पुलिस जिला के भितहां थाना क्षेत्र के मच्छहा पंचायत से एक टीचर की दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहां भितहा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक 7 वर्षीय छात्रा की गुरुजी ने बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें उसकी तबीयत इतनी बिगड़ गयी कि उसको अस्पताल ले जाना पड़ा। शिक्षक की पिटाई से बच्ची इतनी सहमी हुई है कि विद्यालय जाने के नाम पर कांप उठती है।
बच्ची की गलती महज इतनी थी कि वह स्कूल में पेन ले जाना भूल गई थी। मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवका टोला पिपरहिया का है। जहां शिक्षक ने विद्यालय के वर्ग दो में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची सुफिया शाहीद की बेरहमी से पिटाई कर उसके पूरे शरीर पर लाल रंग के घाव का निशान बना दिया है। हालांकि मामला विगत मंगलवार का बताया जा रहा है। वहीं उक्त बच्ची के मां जुमनी खातून के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घायल बच्ची के पिता जमील हसन ने बताया कि उसकी 7 वर्षीय बच्ची सुफिया पढ़ने के लिए स्कूल गयी थी। जहां विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चंद्र पाठक द्वारा बच्ची की डंडे से पिटाई कर पूरे पीठ पर घाव के निशान बना दिए। बच्ची को घायल अवस्था में घर लाया गया। जहां आज तीन दिनों से बच्ची दर्द से कराह रही है। वहीं आरोपी शिक्षक घटना के बाद स्कूल से फरार है।