Home Others State शादी की ऐसी ललक की पैदल ही बारात लेकर निकला दूल्हा

शादी की ऐसी ललक की पैदल ही बारात लेकर निकला दूल्हा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थिति थोड़ी गंभीर हो गयी है। रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव के बाद दंगे की आग धधक उठी थी। हालाँकि अभी स्थिति थोड़ी सामान्य है मगर समस्याएं कम नहीं हुई है। शादियों के सीजन में यहां रौनक ही नदारद हो गयी है। कर्फ्यू के बाद मिली थोड़ी ढील के बाद एक बेहद रोमांचक किस्सा सामने आया है। दरअसल, यहाँ का एक दूल्हा अपनी शादी के लिए पैदल ही निकल पड़ा।

विभिन्न न्यूज़ चैनलों के मुताबिक, तालाब चौक निवासी अमन वर्मा (Aman Verma) की शादी खरगोन से लगभग 35 किलो मीटर दूर कसरावद (Kasrawad) में थी। कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील मिलते ही अमन अपनी बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा। अमन को शादी की इजाजत तो मिल गई, लेकिन डीजे बजाने और घोड़ी चढ़ने की परमिशन नहीं मिली। ऐसे में अमन को बिना घोड़ी चढ़े ही पैदल अपनी दुल्हन को लेने शहर के बाहर तक जाना पड़ा। इसी हालात में वो अपनी दुल्हन को लेकर घर भी लौटेंगे।

बता दें की मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान लोगों के दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए थे। 14 अप्रैल को पहली बार सिर्फ महिलाओं को सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक बिना वाहन के छूट दी गई थी। बाद में जिला प्रशासन ने सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चार घंटे तक कर्फ्यू में ढील दी थी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version