Home Bihar चारा घोटाले से जुड़े सबसे बड़े मामले में आया CBI कोर्ट का...

चारा घोटाले से जुड़े सबसे बड़े मामले में आया CBI कोर्ट का फैसला, लालू यादव….

950 करोड़ रुपए के देश के बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े (डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए के गबन) केस में मंगलवार को फैसला आ गया। CBI की विशेष अदालत ने RJD सुप्रीमो लालू यादव सहित 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं, 24 लोगों को बरी कर दिया गया है। सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा।

चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में CBI कोर्ट ने लालू प्रसाद (lalu prasad) को दोष करार दिया हैं। लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले के सबसे बड़े और पांचवे मामले में भी दोषी करार दिए गए हैं। इससे पहले लालू प्रसाद चार मामले में भी दोषी करार दिए गए है।

बता दें, इससे पहले चारा घोटाले के 4 मामले (देवघर के एक, दुमका ट्रेजरी की दो अलग-अलग धारा और चाईबासा ट्रेजरी से संबंधित दो मामलों में) लालू दोषी करार दिए जा चुके हैं। अभी पहले के सभी मामलों में जमानत पर बाहर थे, लेकिन मंगलवार को कोर्ट के आए फैसले से उन्हें एक बार फिर जेल जाना होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version