Home Bihar टैंकर पलटने से पलटी लोगों की किस्मत, जो मिला उसमे भरा डीज़ल

टैंकर पलटने से पलटी लोगों की किस्मत, जो मिला उसमे भरा डीज़ल

आये दिन आपको रोड पर डीज़ल पेट्रोल से भरे टैंकर आते जाते दिखते होंगे। लेकिन कभी अपने ये सोचा है कि ये टैंकर पलट जाये तो क्या दुर्घटना घट सकती है या फिर इससे कितना बड़ा दुर्घटना घट सकता है। लेकिन बेगूसराय से जो तस्वीरें सामने आ रही है उससे देख कर आप भी हस पड़ेंगे। बेगूसराय में डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। जहां लोगों ने मदद करने की जगह डीज़ल लूटने के लिए लूट मचा दी। इस लूट में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

डीज़ल से भरे टैंकर के पलटने से होने वाली घटना को नज़र अंदाज़ करते हुए लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए डीजल लूटने में मशगूल हो गए। यह मामला बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के मामू भागना मोड़ के पास हुआ। जहां टैंकर जैसे ही पलटा उससे डीजल गिरना शुरू हो गया। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली वैसे ही इलाके में यह खबर आग तरह फैल गई।

जिसके बाद लोग अपने घरों से डिब्बे, बाल्टी जिसे जो मिल रहा था वो उठा कर डीज़ल लूटने पहुंच रहा था। यह घटना शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को डांटती-फटकारती रही पर लोग पुलिस की बातों को दरकिनार करते हुए डीज़ल लूटते रहे।

इस लूट में बूढ़े, महिला और बच्चे भी शामिल थे। काफी देर बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से लोगों को जैसे-तैसे हटाया लेकिन इस पूरी घटना में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि इस घटना में ड्राइवर व खलासी को गंभीर चोटें आई हैं। टैंकर बेगूसराय से बलिया की ओर जा रहा था। तभी अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया और टैंकर गड्ढे में पलट गया। इस घटना के काफी देर के बाद जेसीबी के माध्यम से तेल के टैंकर को सड़क पर लाया गया।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version