Home Bihar Ganga Marine Drive : सालों से इंतज़ार कर रहे पटना वासियों नीतीश...

Ganga Marine Drive : सालों से इंतज़ार कर रहे पटना वासियों नीतीश कुमार देने जा रहे ये तोहफा

मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर पटना में बन रहे मरीन ड्राइव का इंतजार पटनावासी सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर रहे थे। क्योंकि यह उनका सपना था कि पटनावासियों को भी मरीन ड्राइव का लुफ्त मिल सके। और अब पटनावासी इस मरीन ड्राइव का लुफ्त उठा पायेंगे क्योंकि यह बन कर अब तैयार हो चूका है। जिसका आज नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन होने जा रहा है।

पटना में गंगा के किनारे लगभग एक दशक से बन रहे बहुप्रतीक्षित और नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी जेपी गंगा पथ यानि गंगा ड्राइव-वे के पहले चरण का उद्घाटन आज यानि 24 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने जा रहे हैं। इसी के साथ साथ बिहार वसीयों को मुख्यमंत्री एक और सौगात देने जा रहे हैं। और वो है करबिगहिया रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) और अटल पथ के दूसरे चरण जो आर ब्लॉक से दीघा छह लेन सड़क है, उसका भी आज ही उद्घाटन किया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार द्वारा पटना के मरीन ड्राइव के पहले चरण के उद्घाटन से लोगों को ट्रैफिक के जाम से भी राहत मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें पटना के मरीन ड्राइव के पहले चरण का काम समाप्त हो गया है और इसी कड़ी में पटना के दीघा से पीएमसीएच तक 6 किलोमीटर लंबे बने पथ पर आज से गाड़ियां दौड़ेंगी। मालूम हो कि साल 2011 में पटना में मरीन ड्राइव बनाने का प्रस्ताव सरकार ने पास किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में पटना के मरीन ड्राइव का शिलान्यास किया था। गंगा पथ की पूरी परियोजना के अंतर्गत दीघा से दीदारगंज कुल 21 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे निर्माण का प्रस्ताव है। जिसका पहला चरण पूरा हो चुका है। इस पूरी परियोजना पर तकरीबन 3160 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया है कि गंगा पथ के पहले चरण के उद्घाटन के बाद अब दीघा से पीएमसीएच की दूरी महज 15 से 20 मिनट रह जाएगी। दीघा से पीएमसीएच की दूरी तकरीबन साढे 7.5 किलोमीटर है। इसमें 6.5 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 13 मीटर ऊंचे बांध पर सड़क बनाकर किया गया है।

https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1539976970473046016?s=20&t=_6GXf9VJq7RRBmUBPjSx0Q

मंत्री द्वारा यह भी कहा गया कि, ‘हमने जून तक पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) को जोड़ने वाली एप्रोच रोड के साथ-साथ गंगा पथ के पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा था और हमारे अधिकारियों और इंजीनियरों ने समय सीमा के भीतर परियोजना को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।’ वहीं पीएमसीएच और गंगा पथ के बीच एलिवेटेड एप्रोच रोड भी बनकर तैयार हो गया है। 1.12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड एप्रोच रोड का निर्माण 131 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। एप्रोच रोड एम्स-दीघा एलिवेटेड हाईवे के माध्यम से एम्स सहित पटना के दक्षिणी हिस्सों से आने वाले मरीजों के लिए पीएमसीएच को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। एलिवेटेड एप्रोच रोड का रैंप पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के पास खत्म होगा।

इस एक्सप्रेस-वे पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ स्पीड गन भी लगाए जाएंगे ताकि लोग बेलगाम होकर तेज रफ्तार गाड़ी इस पर ना भगा सकें। नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे गंगा पथ का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही वो आज R-ब्लॉक से दीघा को जोड़ने वाले 6.5 किलोमीटर लंबे अटल पथ के दूसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे। अटल पथ के दोनों चरण के काम पूरा हो जाने के बाद अब आर-ब्लॉक से सीधे दीघा के रास्ते गंगा पर बने जेपी सेतु तक जाया जा सकेगा यानी कि अब किसी भी इलाके से उत्तर बिहार जाने में लोगों को और आसानी होगी।

पीएमसीएच के अलावा गंगा पथ में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, एलसीटी घाट, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट और पटना घाट सहित गंगा पथ पर 8 जगहों पर संपर्क पथ का निर्माण किया गया है। यह सिक्स लेन आर ब्लॉक-दीघा रोड के दूसरे चरण से भी जुड़ रहा है। इसी के साथ आपको एक और सौगात की खबर दे दें कि मीठापुर एलिवेटेड रोड का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पुनपुन जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा होगी। उन्हें रेलवे क्रॉसिंग को पार करके नहीं जाना पड़ेगा। पांच साल बाद इस पर वाहन फर्राटा भरते दिखेंगे। एलिवेटेड रोड बनने से मीठापुर सब्जी मंडी में भी लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version