Home Bihar Bihar Weather Update : राजधानी सहित बिहार के 20 जिलों में आंधी-बारिश...

Bihar Weather Update : राजधानी सहित बिहार के 20 जिलों में आंधी-बारिश और ठनका का अलर्ट

दक्षिण बिहार में बारिश का इंतजार कर रहे बिहारवासियों के लिए बुधवार की सुबह रहत भरी रही। क्योंकि बुधवार 29 जून की अहले सुबह से ही राजधानी पटना सहित दक्षिणी बिहर के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। जिसके बाद से पूरे बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। और मौसम विभाग ने 29 जून को राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

विभाग द्वार जारी अलर्ट वाले जिलों में बुधवार दोपहर तक मध्यम दर्जे की बरसात होने, मेघगर्जन और ठनका गिरने की आशंका जताई गयी है। इस अलर्ट के तहत मौसम विभाग ने लोगों को पक्के मकान में रहने और पेड़ एवं बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है।

https://twitter.com/imd_patna/status/1541977618576453632?s=20&t=WZo4YBqQ5w2g6TgkThnnpQ
https://twitter.com/imd_patna/status/1541970632111693824?s=20&t=WZo4YBqQ5w2g6TgkThnnpQ

बुधवार सुबह मौसम विभाग द्वार जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और ठनका गिरने की आशंका जताई है। और विभाग द्वारा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बिहार के अन्य जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version