Home Bihar अनियंत्रित होकर खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, पायलेट की जान बची

अनियंत्रित होकर खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, पायलेट की जान बची

बिहार के बोधगया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि खेत में एक अनियंत्रित ट्रेनी एयरक्राफ्ट गिर गया। बोधगया के थाना क्षेत्र में बगदाहा बेली आहार के पास शुक्रवार, 28 जनवरी को इंडियन आर्मी का लाइट एयरक्राफ्ट अनियंत्रित हो कर खेत में गिर गया। बताया जा रहा है कि लाइट एयरक्राफ्ट संख्या AAW M-102 पर प्रशिक्षण के लिए दो पायलट सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों ही पायलट बाल बाल बच गए हैं।

छात्र संगठनों द्वारा आज बिहार बंद के बीच बिहार के बोधगया में सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट अचानक क्रैश हो गया है। इस घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को बोधगया के बगदाहा गांव में हुई है। सुबह जब गांव के लोगों ने आसमान से विमान को गिरते देखा तो वे डर गए और उसकी ओर दौड़ पड़े। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल लिए गए हैं। इसके बाद पायलटों ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलने पर OTA के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हल्के से क्षतिग्रस्त विमान को वापस शिविर में ले जाया गया। गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक बंगजीत शाह ने बताया कि गया OTA से सेना के जवानों ने माइक्रो एयरक्राफ्ट में ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ देर बाद ही सूचना मिली कि विमान बेकाबू हो गया है। अब जांच के बाद पता चलेगा कि यह हादसा कैसे हुआ।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version