Home Bihar मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन कराने का झांसा देकर शातिरों ने की 35...

मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन कराने का झांसा देकर शातिरों ने की 35 करोड़ की ठगी

पटना, भागलपुर, दरभंगा, रांची जैसे शहरों के 100 से अधिक छात्रों से देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे से एडमिशन कराने का झांसा देकर शातिरों ने 30 से 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इसके लिए शातिरों ने पटना के बोरिंग रोड स्थित जेबी मॉल के चौथे तल्ले पर किराए के कमरे में करियर काउंसिलिंग के नाम से सेंटर भी खोला था। ठगी के इस मामले में एसकेपुरी थाने में केस दर्ज कराया गया है।

पैसा लेने के बाद छात्रों को दाखिले से संबंधित फर्जी लेटर भी थमा दिया गया लेकिन जब छात्र संबंधित कॉलेजों में दाखिला लेने गए तब उन्हें पता चला कि लेटर फर्जी है। अब ये शातिर अपनी ऑफिस बंद कर फरार हैं। इस मामले में ठगी के शिकार छात्रों की ओर से संस्थान के निदेशक उज्ज्वल सिंह, ब्रांच हेड शुभम कुमार, अर्णव सिंह, काउंसलर कुंदन कुमार, हीरालाल, खुशबू कुमारी व रंजन कुमार के खिलाफ एसकेपुरी थाने में नामजद केस दर्ज कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की तलाश में जुट गई है।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version