बिहार में एक ओर जहां लोग अभी भी मानसून का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बिहार के उत्तरी जिलों में बारिश की सक्रियता से लोग काफी खुश हैं। उत्तरी बिहार में मानसून के सक्रिय होने के बाद से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। बिहार के पूर्णिया और किशनगंज जिले में आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है। लेकिन इसके साथ ही किशनगंज शहर की सड़कों पर पानी भर गया है। पूर्णिया में भी बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। महानंदा नदी में जलस्तर फिर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार, 27 जून की दोपहर में मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान समेत 7 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार जिलों में 27 जून की शाम तक कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी मौसम बदलने के आसार हैं। उधर किशनगंज में 27 जून की सुबह से हुई बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। हालांकि बारिश कम होते ही सड़क से पानी निकल गया।
मालूम हो कि किशनगंज की ओर मानसून आने के पूर्व से ही लगातार बारिश हो रही है। पूर्णिया में भी सुबह से बारिश हो रही है। किसानों को लंबे समय से मूसलाधार बारिश का इंतजार था। बारिश होने के बाद किसानों ने धान की रोपाई का काम तेज कर दिया है। मुसलाधार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा है। जिसके बाद महानंदा फिर खतरे के निशान के करीब पहुँच चुकी है।