Home Bihar सीएम को युवक ने क्यों मारा था थप्पड़, घरवालों ने बताई पूरी...

सीएम को युवक ने क्यों मारा था थप्पड़, घरवालों ने बताई पूरी बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पिछले दिनों एक युवक ने हमला किया था। जिसे लेकर अब पूरी बात अब सामने आई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर थप्पड़ चलाने वाला युवक के बारे में खबर सामने आई है कि वह स्थानीय निवासी है। जो बख्तियारपुर के अबू मोहम्मदपुर गांव का रहनेवाला है। इस युवक की उम्र 32 साल बताई जा रही है।

प्रसाशन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञापित में यह जानकारी साझा की गयी है कि इस युवक ने खुदकुशी करने की भी कोशिश कर चुका है। प्रसाशन द्वारा पूरी जानकारी एकत्रित करने के बाद सीएम नीतीश ने इस युवक के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लेते हुए कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न करने के निर्देश दिया है। और एक तरफ पुलिस मुख्यालय ने सीएम की सुरक्षा में चूक की हाईलेवल जांच शुरू कर दी है। इस जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिए गए हैं।

आपको बता दें कि, पटना जिला जन संपर्क पदाधिकारी की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञापित के मुताबिक ’27 मार्च 2022 को बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी स्व. पं. शीलभद्र याजी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़ अंदर घुस गया और मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया, जिसे तुरंत ही पकड़ भी लिया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि व्यक्ति का नाम शंकर कुमार वर्मा ऊर्फ छोटू है और पिता का नाम श्री श्याम सुंदर वर्मा, उम्र लगभग 32 वर्ष, अबू मोहम्मदपुर बख्तियारपुर नगर परिषद का रहनेवाला है।

परिवार वालों ने युवक शंकर वर्मा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि,’ युवक की मानसिक अस्वस्थ सही नहीं है। कुछ साल पहले वो दो मंजिला छत से कूद गया था और एक बार उसने आत्महत्या करने के लिए फांसी भी लगाई थी। उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी और अपने बच्चों के साथ अलग रहती है।’

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version