Home Bihar इन शर्तों के साथ आप बिहार में दारू पीने के बाद नहीं...

इन शर्तों के साथ आप बिहार में दारू पीने के बाद नहीं जायेंगे जेल

बिहार में शराबबंदी है लेकिन अब इस बीच बिहार सरकार के तरफ से एक नया फैसला लिया गया है। राज्य सरकार के एक ताजा आदेश के अनुसार अब शराब पीने वालों को पुलिस जेल नहीं भेजेगी। लेकिन इस बीच खुद को बचाने के लिए कुछ शर्त है जो पूरी करनी होगी। राज्य सरकार ने कहा है कि अब पुलिस शराब पीने वालों को जेल नहीं भेजेगी बशर्ते शराबियों को अब शराब तस्करों का पता बताना पडे़गा। पता मिलते ही पुलिस शराब तस्करों के अड्डे पर छापामारी करेगी और उसे गिरफ्तार करेगी। इस बारे में संबंधित विभागों को भी जानकारी भेज दी गई है।

दरअसल बिहार के जेलों में इन दिनों शराबियों और शराब तस्करों की भरमार है। जिससे कोर्ट और जेल दोनों पर भारी बोझ पड़ा है। कोर्ट में जहां मामलों की सुनवाई के लिए लंबी-लंबी तारीखें दी जा रही हैं, तो वहीं पहले से ही जेलों में भारी भीड़ होने के बाद अब शराबबंदी कानून के तहत कैदी से जेल भरता जा रहा है जिससे जेलों पर भी भारी बोझ पड़ रहा है। कैदियों की बढ़ती संख्या और बढ़ते मुकदमे को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट भी नीतीश सरकार से सवाल-जवाब करने लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा है कि क्या उसने ये कानून बनाने से पहले अदालती सिस्टम को लेकर कोई अध्ययन किया था? अगर किया था तो क्या सुविधाएं बढ़ाई गईं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिकायाओं के लंबित रहने पर भी चिंता जताई है।

इस मामले की अगली सुनवाई आठ मार्च को होगी। वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार अपनी इस नीति पर दृढ़ है। हालांकि विपक्ष से लेकर उनकी अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा तक शराबबंदी पर सवाल उठा चुकी है। दरअसल बिहार में शराबबंदी कानून भले ही लागू है, लेकिन बिहार का ऐसा कोई जगह नहीं जहाँ धरल्ले से शराब नहीं बिक रहा हो। कई बार पुलिस भी सवालों के घेरे में आ चुकी है। अब सरकार शराबबंदी से हुए फायदे यानी कि कितने लोगों ने शराब को छोड़ दिया है, इसका भी सर्वे कराने जा रही है। वहीं लगातार शराब तस्करों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version