Home Education अगर बोर्ड एग्जाम में छूट गया है एडमिट कार्ड तो करना होगा...

अगर बोर्ड एग्जाम में छूट गया है एडमिट कार्ड तो करना होगा ये काम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्टूडेंटस की सुविधा और दुविधा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, इसमें परीक्षा से जुड़े सभी समस्या व उसके समाधान को लेकर निर्देश दिया गया है। समित का कहना है, ‘परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम होने या फिर घर पर छूट जाने की स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से प्रमाणित कर एग्जाम में बैठने की अनुमति दे दी जाएगी।’

जारी आदेश में कहा गया है कि प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी की फोटो में त्रुटि हो या किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो प्रिंट हो या फिर फोटो मुद्रित नहीं हो तो उसका भौतिक सत्यापन कर एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो युक्त बैंक पासबुक की छाया प्रति को किसी राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित कराकर ले जाना होगा।

बिहार बोर्ड का निर्देश है कि परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक के पास किसी छात्र, छात्रा द्वारा प्रस्तुत प्रवेश पत्र, जिसमें फोटो से संबंधित त्रुटि हो तो केन्द्राधीक्षक परीक्षार्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्य में से किसी एक साक्ष्य से परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान करेंगे। चेहरे का मिलान कर लेने के बाद यदि केन्द्राधीक्षक पूर्ण रूप से संतुष्ट होते हैं कि स्टूडेंटस के प्रवेश-पत्र में वास्तव में फोटो में गड़बडी है, तो केन्द्राधीक्षक उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे और समिति द्वारा भेजी गई डाटा रहित उत्तर पुस्तिका, OMR उत्तर-पत्रक, उपस्थिति पत्रक परीक्षा के लिए उपलब्ध कराएंगे।

मुख्य दिशानिर्देश

इंटर परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंच जाना होगा।

देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के समय सुबह 9ः30 बजे से 10 मिनट पहले यानी सुबह 9ः20 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा शुरु होने के समय दोपहर 1ः45 बजे से 10 मिनट पहले यानी दोपहर 1ः35 बजे तक पहुंचाना होगा।

परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका, OMR उत्तर पत्रक को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, स्मार्ट वाच सहित अन्य या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना या प्रयोग करना वर्जित है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version