Home Bihar CM योगी को Pappu Yadav ने बताया रावण का बाप, फिर हो...

CM योगी को Pappu Yadav ने बताया रावण का बाप, फिर हो गया बवाल

जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्‍यक्ष व बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे राजनिति की गलियारों में हंगामा और भी चरम पर पहुंच गया है।

पप्पू यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ को रावण का बाप बताया है साथ ही उनके लिए पप्पू यादव ने कायर शब्द का भी प्रयोग किया है। पप्पू यादव ने ट्वीट किया है ‘मैं यूपी से नहीं हूं, वरना वहां के कायर सीएम को पद पर रहते उनकी गर्मी ठंडा कर देता। न्उहोंने आगे लिखा है- ना गरिमा, ना तमीज, ना लोक लाज है। अहंकार टपक रहा है। यह रावण के बाप हैं।

पप्पू यादव के इस बयान की निंदा हो रही है। एक सूबे के सीएम के लिए इस तरह के शब्दों के प्रयोग पर बीजेपी ने उनके बयान पर कहा है कि पप्पू यादव बिल्कुल जाहिल व्यक्ति हैं। बीजेपी ने कहा है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के बारे में आक्षेप लगाना यह जाहिल बात है और जाहिलों से इससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती।

पप्‍पू यादव के बयान के बाद बिहार में राजनीति गर्म (Politics Heats up in Bihar) हो गई है। अब बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने पप्पू यादव को जाहिल करार देते हुए कहा है कि उनका दामन कभी साफ नहीं होने वाला है। पुरानी प्रवृत्ति की झलक उनकी जुबान से आ ही जाती है। प्रेमरंजन पटेल ने कहा है कि संवैधानिक पद पर बैठे यूपी जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ऐसी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग पप्पू यादव का संस्कार बताता क्या है। पूरा बिहार उनके चरित्र से अवगत है। जाहिलों से इससे ज्यादा क्‍या उम्मीद की जा सकती है?

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version